Homeझारखंडराज्यसभा चुनाव : झारखंड से आदित्य साहू और महुआ माजी निर्विरोध निर्वाचित...

राज्यसभा चुनाव : झारखंड से आदित्य साहू और महुआ माजी निर्विरोध निर्वाचित घोषित

spot_img

रांची: झारखंड से राज्यसभा की दो सीटों के लिए भाजपा के आदित्य साहू (Aditya Sahu) और झारखंड मुक्ति मोर्चा की महुआ माजी निर्विरोध निर्वाचित घोषित की गयी हैं।

विधानसभा के प्रभारी सचिव सह रिटर्निंग अफसर सैयद जावेद हैदर ने दोनों के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की और प्रमाण पत्र दिया।

उल्लेखनीय है कि झारखंड में राज्यसभा (Rajya Sabha) की दो सीटों के लिए चुनाव होना था। दो सीटों के लिए दो प्रत्याशी ने ही नामांकन किया था।

नामांकन के साथ ही दोनों प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित थी। शुक्रवार को नाम वापसी का आखिरी दिन था। किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया। इसके बाद निर्वाची पदाधिकारी ने दोनों के निर्वाचित होने की घोषणा की।

भाजपा से राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार और मुख्तार अब्बास नकवी का कार्यकाल पूरा होने से झारखंड में राज्यसभा की दो सीटें खाली हुई थीं।

दोनों सांसदों का कार्यकाल सात जुलाई को समाप्त हो रहा है। झारखंड में राज्यसभा के छह सीट हैं।

इस बार एक सीट भाजपा के कोटे में आयी है और एक सीट झामुमो (JMM) के कोटे में गयी है. इस तरह झारखंड से राज्यसभा में भाजपा की एक सीट कम हो गयी।

चौथी बार निर्विरोध चुने गये प्रत्याशी

झारखंड से चार बार राज्यसभा के लिए निर्विरोध प्रत्याशी चुने गये हैं। वर्ष 2014 के बाद यह पहला मौका है जब झारखंड से राज्यसभा के लिए प्रत्याशी निर्विरोध चुनकर उच्च सदन जायेंगे।

यहां पहली बार वर्ष 2004 में निर्विरोध निर्वाचन हुआ था, तब भाजपा के यशवंत सिन्हा और झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्टीफन मरांडी अपने-अपने दल के प्रत्याशी थे।

दूसरी बार वर्ष 2006 में कांग्रेस (Congress) के उम्मीदवार माबेल रेबेलो और भाजपा के प्रत्याशी एसएस अहलुवालिया निर्विरोध निर्वाचित होकर राज्यसभा पहुंचे थे।

तीसरी बार वर्ष 2014 में निर्दलीय प्रत्याशी परिमल नाथवानी और राजद के प्रेमचंद गुप्ता उच्च सदन के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए थे।

आदित्य साहू ने प्रधानमंत्री का जताया आभार

राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद भाजपा प्रत्याशी आदित्य साहू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) सहित केंद्रीय और प्रदेश चुनाव समिति के सभी सदस्यों और प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार जताया।

जीत का प्रमाण पत्र मिलने के बाद आदित्य साहू भावुक भी हो गये। उन्होंने कहा कि सपने में भी नहीं सोचा था कि पार्टी मुझे इतना सम्मान देगी। उन्होंने भाजपा विधायकों के साथ आजसू के विधायकों को भी समर्थन देने के लिए आभार प्रकट किया।

सदन में बनूंगी बेटियों की आवाज : महुआ

राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद झामुमो प्रत्याशी महुआ माजी ने पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन, पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित पार्टी के सभी विधायकों और राजद विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि गुरुजी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने देश के उच्च सदन में झारखंड की बेटी को प्रतिनिधित्व करने का गौरवशाली मौका दिया है।

देश के उच्च सदन में पार्टी द्वारा दी गयी बेटी के सम्मान को जाया नहीं जाने दूंगी और बेटियों की आवाज बनूंगी।

spot_img

Latest articles

Jharkhand Product Policy: झारखंड में नयी उत्पाद नीति: जिलास्तर पर तय होगी शराब दुकानों की संख्या

Jharkhand Product Policy: झारखंड में नयी उत्पाद नीति के तहत शराब दुकानों की संख्या...

क्सलियों की साजिश नाकाम, 18 IED बम बरामद

Chaibasa-Khunti News: पश्चिमी सिंहभूम और खूंटी जिले की सीमा पर बुधवार को सुरक्षा बलों...

बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन से की मुलाकात 

Ranchi News: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को...

शिबू सोरेन की सेहत में सुधार, दिल्ली के अस्पताल में खतरे से बाहर

Ranchi News: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के संरक्षक और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन की...

खबरें और भी हैं...

Jharkhand Product Policy: झारखंड में नयी उत्पाद नीति: जिलास्तर पर तय होगी शराब दुकानों की संख्या

Jharkhand Product Policy: झारखंड में नयी उत्पाद नीति के तहत शराब दुकानों की संख्या...

क्सलियों की साजिश नाकाम, 18 IED बम बरामद

Chaibasa-Khunti News: पश्चिमी सिंहभूम और खूंटी जिले की सीमा पर बुधवार को सुरक्षा बलों...

बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन से की मुलाकात 

Ranchi News: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को...