मुंबई: हाल ही में राखी सावंत (Rakhi Sawant) की मुलाकात भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Actress Monalisa) से हुई और वो एक्ट्रेस के सामने अपने दर्द को बयां करने लगीं।
राखी जमीन पर अपने सिर पर हाथ रखकर बैठी हुई हैं और भोजपुरी एक्ट्रेस (Bhojpuri Actress) से उन्हें ट्रक के आगे ढक्का देने की बात कहती हैं।
राखी मोनालिसा से कहती हैं “मेरा पति ये मानने के लिए तैयार ही नहीं है कि उसने मुझसे शादी की है और उसने इस बात से भी साफ इनकार कर दिया।
राखी मोनालिसा से कहती हैं …
बाद में राखी खड़ी होकर मोनालिस से कहती हैं ट्रक आ रहा है उसके सामने मुझे धक्का मार दो, मैं मर जाती हूं। ये ठीक नहीं है मेरी तकदीर देखो आप।”
बाद में राखी सावंत, (Rakhi Sawant) मोनालिसा को अपने मोबाइल पर शादी की तस्वीरें और मैरिज सर्टिफिकेट दिखाती हैं। इस पर वे कहती हैं, हां ये तो मैंने देखा है।’
फिर राखी कहती हैं, मेरा निकाह हो गया है। मेरा कोर्ट मैरिज (Court Marriage) भी हो गया है। ये लोग अब मेरे पीछे घूम रहे हैं जाओ कोर्ट में पता करो। मेरे पास तो सर्टिफिकेट है ‘दूध का दूध पानी का पानी’। राखी का ये पोस्ट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है।
आदिल ने निकाह को छुपाए रखने का बनाया था दवाब
बता दें कि राखी ने अपने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी (Adil Durrani) से निकाह करके सभी को हैरान कर दिया है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने निकाह की तस्वीरें शेयर कीं और बताया कि उन्होंने आदिल से 7 महीने पहले ही निकाह कर लिया था, लेकिन आदिल ने उन पर इस निकाह को छुपाए रखने का दवाब बनाया था।
राखी ने ये भी बताया कि उन्होंने निकाह के साथ-साथ कोर्ट मैरिज भी की थी। लेकिन, अब तक ये बात सभी से छुपा रखी थी।
राखी को लव जिहाद का डर सता रहा
एक Interview में राखी सावंत ने आदिल से अपने निकाह और धोखे की बात कही है। उनका कहना है कि उन्हें अब लव जिहाद का डर सता रहा है।
क्योंकि, आदिल का परिवार उन पर बहुत दवाब बना रहा है, जिसके चलते वो उनसे बात नहीं कर रहा।
आदिल किसी और लड़की के साथ रिलेशनशिप में
इतना ही नहीं राखी ने आदिल पर किसी और लड़की के साथ रिलेशनशिप में होने की बात भी कही है। राखी सावंत का कहना है कि, आदिल ने उनके साथ धोखा किया है, आदिल का किसी और के साथ अफेयर (Affair) है, जबकि उन्होंने उनके साथ निकाह किया है। वह निकाह के बाद भी किसी और के साथ हैं।
आदिल की इसी हरकत को देखने के बाद राखी (Rakhi) ने सबके सामने अपनी शादी का सच रखा है। राखी ने ये भी बताया कि उन्होंने शादी के बाद अपना नाम भी बदल लिया था।
उन्होंने अपना नाम फातिमा रखा है। दूसरी तरफ आदिल (Aadil) ने निकाह की खबरों से इनकार किया है। आदिल का कहना है कि उन्होंने और राखी ने शादी नहीं की है। अब राखी और आदिल के रिश्ते का सच है क्या ये कोई नहीं जानता..