रांची: सरना धर्म कोड की मांग को लेकर 30 जून को दिल्ली के जंतर- मंतर (Jantar Mantar) में सरना धर्म कोड रैली का आयोजन किया गया है। इसमें झारखंड से कई लोग शामिल होंगे।
आदिवासी सेंगेल अभियान (tribal sengel campaign) के राष्ट्रीय संयोजक सालखन मुर्मू ने मंगलवार कहा कि सरना धर्म कोड उनकी भाषा संस्कृति, विशिष्ट परंपराएं और अस्मिता, अस्तित्व के लिए जरूरी है।
अन्यथा अनेक प्रकार के दबाव, प्रलोभन एवं नासमझी के कारण भी प्रकृति पूजक आदिवासियों (tribals) का जबरन धर्मांतरण किया जा रहा है। धरना-प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को ज्ञापन पत्र प्रदान किया जायेगा