रामगढ़: Ramnavami Festival को लेकर उपायुक्त (DC) माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
उपायुक्त (DC) ने पुलिस अधीक्षक (Police Officer) पीयूष पांडे के साथ पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा की।बैठक में उपायुक्त (DC) एवं Police Officer ने सभी अधिकारियों एवं शांति समिति के सदस्यों को पर्व के दौरान ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण जानकारियां दीं।
कार्रवाई करने का निर्देश
उन्होंने अधिकारियों को संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण कर असामाजिक तत्वों (Antisocial Elements) के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन हेतु यह बहुत जरूरी है कि सोशल मीडिया (Social Media) पर विशेष ध्यान दिया जाए।
सभी अधिकारी सुनिश्चित करें कि किसी भी क्षेत्र में कहीं भी कोई अफवाह सामने आने पर उस पर त्वरित कार्रवाई हो।
अफवाह फैलाने वाले के विरुद्ध कार्रवाई होगी। उन्होंने शांति समिति के सदस्यों से भी किसी प्रकार की अफवाह सामने आने पर त्वरित इसकी जानकारी संबंधित अधिकारियों, थाना अथवा जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06553 222005 देने की अपील की।
गतिविधि पर पैनी नजर
बैठक के दौरान उपायुक्त (DC) ने सभी Ram Navami Puja समिति के सदस्यों को निर्धारित रूट से ही जुलूस निकालने का निर्देश दिया।
उन्होंने किसी भी परिस्थिति में रूट ना बदलने एवं इसे सुनिश्चित कराने को लेकर संबंधित अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश (Instruction) दिए।
साथ ही उन्होंने सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहकर अपने-अपने क्षेत्रों में हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने एवं किसी भी प्रकार का संदेह होने पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन के मद्देनजर उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को DJ के इस्तेमाल पर पाबंदी रखने की बात कही।
उन्होंने ध्वनि विस्तारक यंत्र (Loudspeaker) का इस्तेमाल भी नियम अनुसार सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
उन्होंने किसी भी क्षेत्र से DJ के माध्यम से आपत्तिजनक गीत (Offensive Song) बजाए जाने से संबंधित मामलों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।