रामगढ़ : रामगढ़ (Ramgarh) जिले के पतरातू थाना क्षेत्र स्थित तोरपा में सोमवार की रात को अपराधियों ने एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड (ATS) के डीएसपी नीरज कुमार (DSP Neeraj Kumar) को गोली मार दी। उनके पेट में गोली लगने की बात कही जा रही है।
पतरातू थाना के दारोगा सोनू साव (Sonu Saav) की जांघ में गोली लगी है। बताया जा रहा है कि वह अपनी टीम के साथ जेल में बंद अपराधी अमन साहू गिरोह के शूटर को पकड़ने गए थे।
इस दौरान अपराधियों ने ATS टीम पर अंधाधुंध फायरिंग (Firing) शुरू कर दी। इसमें नीरज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर हालत में उन्हें मेडिका में भर्ती कराया गया है। कई वरीय पुलिस अधिकारी मेडिका पहुंचे हैं।
टीम ने पकड़ लिया था शूटर को
बताया जा रहा है कि ATS को अमन साहू गिरोह के कुछ शूटर्स के पतरातू में होने का लोकेशन मिला था। इसके बाद DSP नीरज कुमार के नेतृत्व में ATS की एक टीम पतरातू पहुंची थी।
टीम ने शूटर को पकड़ लिया था। इतने में उसने फायरिंग शुरू कर दी। इसमें ATS DSP नीरज कुमार और दारोगा सोनू साव (DSP Neeraj Kumar and Inspector Sonu Saw) को गोली लग गई।