रामगढ़ : भुरकुंडा में पति ने बंद कमरे में ईंट से मारकर किया पत्नी को घायल, गिरफ्तार

0
25
Advertisement

रामगढ़: जिले के भुरकुंडा ओपी क्षेत्र अंतर्गत पति ने पत्नी को बंद कमरे में ईंट से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

गंभीर रूप से घायल महिला को भुरकुंडा अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे रिम्स (Rims) रेफर कर दिया गया। पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है।

पतरातू SDPO वीरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि जयप्रकाश नगर निवासी अनिल सोनी को गिरफ्तार किया गया है। उसने पत्नी रिंकू देवी को बुरी तरह पीटा और ईंट से जानलेवा हमला भी किया है। इस पूरी घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है।

महिला जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है

बताया जाता है कि आरोपित अक्सर पत्नी की पिटाई करता रहता था। यह सिलसिला काफी समय से चल रहा था।

मंगलवार शाम को भी मारपीट को लेकर भुरकुंडा थाना में शिकायत की गई थी। महिला जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है।