रामगढ़ : 15 जुलाई को भदानीनगर के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र बिचा में जिस नाबालिक छात्रा की संदिग्ध स्थिति में मौत (Minor Girl Student Death) हो गई थी उसकी मौत का राज पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही खुल सकेगी।
इस मामले में परिजनों की खामोशी की वजह से पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Post Mortem Report) का इंतजार कर रही है। उधर, सोमवार को छात्रा की अंत्येष्टि कर दी गई।
पूछताछ में माता-पिता स्थिति से खुद को बता रहे हैं अनजान
सोमवार को पतरातू SDPO डॉ वीरेंद्र चौधरी और भदानीनगर ओपी प्रभारी राजदीप कुमार (Rajdeep Kumar) ने बिचा जाकर घर वालों से दोबारा पूछताछ की।
बेटी की मौत को लेकर वे एक बात कह रहे हैं कि वे काम के सिलसिले में बाहर थे, इसलिए उन्हें इस कोई जानकारी नहीं, जबकि छात्रा का शव जिस हाल में मिला है, उससे साफ जाहिर होता है कि उसके साथ मारमीट की घटना हुई है।
पुलिस खुद मामले में संज्ञान लेकर करेगी केस
पतरातू SDPO ने कहा कि छात्रा की मौत की गुत्थी सुलझाना पुलिस के लिए निहायत जरूरी है। यदि उसके माता-पिता केस करने से पीछे हटेंगे तो पुलिस मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए केस करेगी।
प्रथम दृष्टया स्पष्ट (Prima Facie Clear) प्रतीत होता है कि छात्रा की मौत स्वभाविक नहीं है। इसलिए पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। इसके आते ही अनुसंधान की दिशा तय हो जाएगी।