17.18 एकड़ भूमि के गलत म्यूटेशन की जांच करेंगे कमिश्नर, हाई कोर्ट की टिप्पणी ने…

रामगढ़ DC चंदन कुमार ने गुरुवार को बताया कि 18 अगस्त को कुंदरु खुर्द ग्राम पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन किया गया है

News Aroma Media
2 Min Read

रामगढ़ : रामगढ़ अंचल के कुंदरु खुर्द गांव में 17.18 एकड़ भूमि के गलत तरीके से म्यूटेशन का मुद्दा (Mutation Issue) अब काफी गंभीर हो गया है।

हाई कोर्ट (High Court) की टिप्पणी के बाद राज्य सरकार के निर्देश पर हजारीबाग कमिश्नर अब इस मामले की जांच ग्राम सभा लगाकर करेंगे।

रामगढ़ DC चंदन कुमार (DC Chandan Kumar) ने गुरुवार को बताया कि 18 अगस्त को कुंदरु खुर्द ग्राम पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन किया गया है।

गलत तरीके से म्यूटेशन का आदेश दिए जाने संबंधी तथाकथित आरोप की जांच के लिए आयुक्त उत्तरी छोटा नागपुर प्रमंडल हजारीबाग द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में ग्राम सभा आयोजित की जाएगी।

पिता का नाम व पता उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया

इस संबंध में कोई आपत्ति हो या कोई साक्ष्य प्रस्तुत करना हो तो संबंधित 24 अगस्त तक आयुक्त कार्यालय उत्तरी छोटा नागपुर प्रमंडल, हजारीबाग में उपस्थित होकर साक्ष्य सहित आपत्ति दे सकते हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

साथ ही आयुक्त उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल द्वारा रामगढ़ जिला अंतर्गत सभी मठों की सूची पता सहित उपलब्ध कराने एवं मामले की विस्तृत जांच के लिए भूमि सुधार उपसमाहर्ता (Land Reforms Deputy Collector) के न्यायालय द्वारा पारित आदेश में अंकित पंकज कुमार, महेश महतो, जिलानी खान एवं नरेश कुमार के पिता का नाम व पता उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया है।

Share This Article