रामगढ़ में अवैध बालू लोडेड ट्रैक्टर जब्त, ट्रै्क्टर चालक हुआ फरार

0
12
Police Leg
Advertisement

रामगढ़: रामगढ़ में टोंगी मोड़ के पास से पुलिस ने एक ट्रैक्टर को जब्त (Tractor Seized) किया है। बता दें कि ट्रैक्टर में अवैध बालू (Illegal Sand) लोडेड था।

पुलिस टोंगी मोड़ में वाहनों की छापेमारी (Raid) कर रही थी, जिससे देख कर ट्रैक्टर ड्राईवर सतर्क हो गया और भाग निकला। इसके बाद पुलिस ट्रैक्टर जब्त करके थाना लाई है।

मालिक और चालक के खिलाफ केस दर्ज

डाड़ी सीओ निशात अंबर (Dadi CO Nishat Ambar) और गिद्दी थाना के SI गौतम कुमार ने टोंगी मोड़ के पास अवैध बालू लोडेड ट्रैक्टर को जब्त किया है। जब्त ट्रैक्टर के मालिक और चालक के खिलाफ थाने में केस दर्ज किया जा चूका है।