रामगढ़: मंझला चुंबा (Manjhla Chumba) में एक दंपत्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। पीड़ित ने बताया की उसने पड़ोसी को मकान का खिड़की उसके जमीन की ओर खोलने से मना किया तो पड़ोसी ने लोहे की रॉड (Rod) से वार किया। वही उसकी पत्नी ने पीड़ित के कंधो पर दांतों से वार किया।
लिखित शिकायत दर्ज
मंझला चुंबा निवासी विजय साव ने गांव के एक दंपत्ति पर मारपीट (Couple Fight) कर घायल करने और सोने का चौन छीनने की गिद्दी थाने में शिकायत की है।
विजय कुमार (Vijay Kumar) ने लिखित शिकायत में कहा है शनिवार को सुबह विकास कुमार और अनिता देवी को मकान का खिड़की उसके जमीन की ओर खोलने से मना किया तो दोनों ने लोहे की रड से मार कर उसे जख्मी कर दिया।
सोने का चैन छीना
इसके बाद अनिता देवी ने उसके पीठ में दांतों से काट लिया। मारपीट का शोर सुन कर विजय की पत्नी बीच-बचाव करने आई तो विकास कुमार ने उसके गले से सोने का चैन छीन लिया और अभद्र व्यवहार किया।
कानूनी कार्रवाई की मांग
विजय साव (Vijay Saav) ने लिखित में कहा कि उसे पुलिस को बताने पर जान से मरने की धमकी मिली है। इसलिए उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किया जाए।