झारखंड

सेंट्रलाइज्ड किचन बनाने के लिए CCL अक्षय पात्र संस्था और जिला प्रशासन के बीच MOU

रामगढ़: जिले के सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे 50,000 बच्चों को ताज़ा एवं गर्म भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सेंट्रलाइज किचन बनाया जाएगा।

इसकी स्थापना करने के लिए समाहरणालय सभाकक्ष में सीसीएल, अक्षय पात्र संस्था एवं जिला प्रशासन के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया।

सीसीएल द्वारा सीएसआर के तहत 15 करोड़ के निर्माण एवं सात करोड़ के परिचालन लागत से सेंट्रलाइज्ड किचन की बनाया जाएगा।

इस संबंध में सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि सेंट्रलाइज किचन के माध्यम से सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को ताजा एवं पौष्टिक भोजन मिलेगा।

बल्कि उनकी रूचि पढ़ाई में भी बढ़ेगी। इस कार्य के लिए सांसद ने सीसीएल अक्षय पात्र संस्था एवं जिला प्रशासन की सराहना की। वहीं उन्होंने जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा कराने की बात कही।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker