झारखंड

रामगढ़ SP करा रहे हैं कोयले का अवैध कारोबार, जानें कौन है जिन्होंने मुख्य सचिव और DGP से की शिकायत

अधिवक्ता ने मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की

रांची: रामगढ़ एसपी (Ramgarh SP) कोयले का अवैध कारोबार करा रहे हैं। यह कारोबार सत्ता शीर्ष के दो लोग और एक वरिष्ठ आईएएस के साथ मिलकर हो रहा है।

यह आरोप अधिवक्ता रामसुभग सिंह (Ramsubhag Singh) ने लगाया है। इसे लेकर सोमवार को अधिवक्ता ने मुख्य सचिवSingh और डीजीपी से शिकायत की है। अधिवक्ता ने मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

शिकायत में कहा गया कि रामचंद्र रूंगटा, आलोक रूंगटा, रामगढ़ एसपी और एक वरिष्ठ आईएएस की मिलीभगत से कोयले का अवैध कारोबार हो रहा है और वह कोयले में मिलावट करके बिक्री करा रहे हैं।

रामगढ़ जिले में की जा रही है कोयले की तस्करी

अधिवक्ता ने शिकायत करते हुए कहा कि रामगढ़ जिले में सीआईडी ने कोयले की तस्करी को लेकर रिपोर्ट दी थी, लेकिन रामगढ़ पुलिस द्वारा कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों सीआईडी रिपोर्ट (CID Report) से खुलासा हुआ था कि रामगढ़ जिले में कोयले की तस्करी की जा रही है।

सीआईडी (CID) जांच रिपोर्ट के अनुसार रामगढ़ जिले के बेस्ट बोकारो, कुजू ओपी और मांडू थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र हेसागढ़ा से कोयले की चोरी हो रही है।

इसके बाद सीआईडी एडीजी प्रशांत सिंह ने डीजीपी नीरज सिन्हा (DGP Neeraj Sinha) को रिपोर्ट भेज दी थी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker