झारखंड

रामगढ़ में अवैध खनन करते हुए 12 वाहनों को किया गया जब्त

अधिनियम, 1957 व झारखंड लघु खनिज समनुदान नियमावली 2004 के तहत कार्रवाई कर एफआईआर दर्ज

रामगढ़: जिले में अवैध खनन(Illegal mining) व खनिजों के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगाने के उद्देश्य से डीसी माधवी मिश्रा ने जिला खनन पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

सोमवार को पतरातू प्रखंड एवं रामगढ़ क्षेत्र में चलाए गए जांच अभियान के दौरान रामगढ़ क्षेत्र अंतर्गत एक स्टोन हाईवा, एक कोल डस्ट हाईवा, बालू लदे तीन ट्रैक्टर एवं कोयले लदे एक ट्रक कुल छह वाहनों को जब्त कर लिया गया।

पतरातू प्रखंड एवं रामगढ़ क्षेत्र में कुल छह वाहन जब्त

वहीं पतरातू प्रखंड अंतर्गत भुरकुंडा क्षेत्र से एक कोयले लदे ट्रक, बरकाकाना क्षेत्र से एक स्टोन चिप्स हाईवा और एक ट्रेक्टर, बासल थाना क्षेत्र से तीन स्टोन चिप्स टर्बो कुल छह वाहनों को जब्त कर लिया गया।

सभी संबंधितों पर खान और खनिज (development and regulation) अधिनियम, 1957 व झारखंड लघु खनिज समनुदान नियमावली 2004 के तहत कार्रवाई कर एफआईआर दर्ज करने के उपरांत आगे की कार्रवाई की जा रही है।

जिला खनन पदाधिकारी नितेश गुप्ता (District Mining Officer Nitesh Gupta)ने बताया कि नियमित रूप से अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker