रामगढ़: रामगढ़ जिला के 13वें SP के रूप में 2014 बैच के IPS पीयूष पांडेय कमान संभालेंगे। भले पीयूष पांडेय (Piyush Pandey) की रामगढ़ में यह पहली पोस्टिंग है, लेकिन रामगढ़ उनसे अंजान नहीं है।
उनकी पत्नी IPS निधि द्विवेदी (IPS Nidhi Dwivedi) रामगढ़ में बतौर SP अपनी सेवा दे चुकी हैं। इस दौरान उनका भी यहां आना-जाना लगा हुआ था।
वर्तमान में उनकी पत्नी IPS निधि द्विवेदी की पोस्टिंग रांची में CID SP के रूप में हुई है। जिले की स्थिति के अनुसार जिले में बेहतर पुलिसिंग देने के लिए योजना तैयार करेंगे।
उसी के हिसाब से यहां काम करेंगे। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि जिले में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था देना ही पहला काम होगा।
पदस्थापना की अधिसूचना जारी
सरकार की ओर से उनके पदस्थापना की अधिसूचना जारी कर दी गई है। मूलत: उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले पीयूष पांडेय बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (Banaras Hindu University) (IIT) से बीटेक की पढ़ाई की है।
झारखंड कैडर (Jharkhand Cadre) में आने के बाद वे कुछ दिनों के लिए देवघर एसपी के रूप में भी अपना कार्यभार संभाल चुके हैं। वर्तमान में वे जंगल वायर फायर स्कूल नेतरहाट में पदस्थापित थे। इससे पहले वे धनबाद में बतौर City SP भी रह चुके हैं।