मुंबई: बॉलीवुड (Bollywood) के चाहिते कपल्स में से एक आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की शादी को 1 साल हो चुके हैं।
दोनों ने 14 अप्रैल को अपनी First Anniversary Celebrate की। दोनों अपने-अपने कामों में व्यस्त हैं, लेकिन इसके बावजूद वे अपने इस दिन को खास बनाने में पीछे नहीं रहे।
खासतौर से रणबीर कपूर, जो इन दिनों एनिमल फिल्म की शूटिंग (Animal Film Shooting) में लंदन (London) में व्यस्त चल रहे हैं।
लेकिन इसके बावजूद रणबीर Anniversary पर समय निकालकर मुंबई आए और साथ में अपनी पत्नी आलिया के लिए तोहफा भी लेकर आए। खास बात यह है कि ये कोई आम तोहफा नहीं था।
ये ऐसा तोहफा था, जिसमें एक मिडिल क्लास फैमिली आलीशान कार खरीद सकती है।
आलिया के लिए लंदन से गिफ्ट लेकर आए रणबीर
Ranbir Kapoor लंदन से लौटते हुए मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे। उस वक्त उनके हाथ में Chanel लिखा हुआ एक हैंडबैग था।
इस हैंडबैग में क्या था ये उस वक्त तो पता नहीं चल सका, लेकिन बाद में आलिया भट्ट के हाथ में होल्ड किया हुआ Chanel का हैंडबैग जब वायरल हुआ तो नेटिजन्स ने ये कयास लगाए कि ये वही हैंडबैग है, जिसे Ranbir Kapoor खुद लंदन से लेकर आए हैं।
इस वीडियो के शेयर होने के बाद कुछ यूजर ने कमेंट भी किया कि आज किसी को सालगिरह के मौके पर Chanel का बैग मिलने वाला है।
नए घर का मुआयना करने पहुंचे कपल
एनिवर्सरी के अवसर पर Ranbir Kapoor और Alia Bhatt दोनों सिंपल लेकिन स्टाइलिश अंदाज में अपने नए घर का मुआयना करने पहुंचे थे।
इस मौके पर दोनों की कई कैजुअल और केनडिड तस्वीरें वायरल हुई थीं। दोनों का लुक तो शानदार था, लेकिन लाइमलाइट लूटी आलिया भट्ट के हाथ में मौजूद Chanel ब्रांड के मंहगे हैंडबैग ने।
इस हैंडबैग की तस्वीर भी दोनों की पिक्स के साथ वायरल हुई, जिसके बाद से नेटिजन्स इस पर्स की कीमत का अंदाजा लगा रहे हैं।
Chanel के इस क्लासिक पर्स की कीमत 12,250 Dollar के आसपास है, जिसे इंडियन करेंसी (Indian Currency) में देखें तो इसकी कीमत 10लाख रुपये से ज्यादा की होगी।