रांची : शहर के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में सोमवार को दिन में एक बैट्री डिस्ट्रीब्यूटर की दुकान में भीषण आग (Fire battery distributor shop ) लग गई।
यह घटना हरमू स्थित बानो मंजिल रोड में हुई है जहां सोमवार को सुभाष डिस्ट्रीब्यूटर (Subhash Distributor) में भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही सुखदेव नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची।
इसके बाद अग्निशमन विभाग (Fire department) की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची जो समाचार लिखे जाते तक आग बुझाने में जुटी हुई थीं।
शॉर्ट सर्किट बतायी जा रही है आग लगने की वजह
आग लगने के पीछे की वजह शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) बतायी जा रही है, लेकिन अगलगी के पीछे सही वजह क्या है, ये अब तक साफ नहीं हो पाया है।
आग (Fire) लगने की वजह से कितना नुकसान हुआ है, इसका आंकलन भी नहीं किया जा सका है।