रांची : प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister’s Housing Scheme) के संबंधित कार्यों को गति देने के उद्देश्य से गुरुवार को अपर नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन की अध्यक्षता में बैठक हुई।
अपर नगर आयुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना शाखा से संबंधित विभिन्न कार्यों की बिंदुवार जानकारी ली एवं कई दिशा-निर्देश दिए।
इसके अलावा बैठक में सामुदायिक संगठनकर्ताओं (Community Organisers) को जियो टैगिंग के कार्य करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
लोगों को नींव की खुदाई और आवास निर्माण के लिए जागरूक भी किया जायेगा
उन्होंने निर्देश दिया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के स्वीकृत 1121 लाभुक जिनके आवास निर्माण के लिए नींव की शत-प्रतिशत खुदाई की जानी है।
मानसून से पूर्व यह कार्य सुनिश्चित किया जाए। इस निमित्त 10 जून से निगम के सामुदायिक संगठनकर्ताओं (Community Organizers) द्वारा शहर के सभी वार्डों में टीम गठित कर लाभुकों का जियो टैगिंग का कार्य किया जाएगा एवं लोगों को नींव की खुदाई और आवास निर्माण के लिए जागरूक भी किया जायेगा।