झारखंड

Anjuman Islamia चुनाव की घोषणा जल्द

अंजुमन बचाओ मोर्चा के बैनर तले आयोजित धरना कार्यक्रम के तीसरे दिन मौके पर पहुंची

रांची: अंजुमन इस्लामिया चुनाव की सभी औपचारिकता पूरी कर आठ से दस दिनों में चुनाव की घोषणा कर दी जायेगी।

यह बातें गुरुवार को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन के प्रतिनिधि के रूप में डॉ महुआ माझी ने कही।

वह अंजुमन बचाओ मोर्चा के बैनर तले आयोजित धरना कार्यक्रम के तीसरे दिन मौके पर पहुंची। उन्होंने धरना दे रहे लोगों को यह आश्वासन दिया।

मंत्री के प्रतिनिधि के आश्वासन के बाद पुतला दहन कार्यक्रम दस दिनों के लिए स्थगित किया गया है। अंजुमन प्लाजा के समक्ष आयोजित धरना कार्यक्रम में शामिल लोगों ने जल्द अंजुमन इस्लामिया का निष्पक्ष चुनाव कराने की मंत्री की घोषणा पर उन्हें बधाई भी दी।

बताया गया कि पर्दे के पीछे से कुछ असामाजिक तत्व अंजुमन इस्लामिया रांची को वक्फ बोर्ड को सौंपना चाहते हैं।

चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के बाद भी विभिन्न पदों के लिए लगभग 125 लोगों ने रिकॉर्ड नामांकन किया। इसमें 90 प्रतिशत युवा हैं।

धरना कार्यक्रम में मिन्हाज अहमद, फिरोज जिलानी, इरफ़ान खान, अब्दुल हसीब, जावेद अख्तर, सज्जाद इदरीसी, हाजी फिरोज जिलानी, मोहम्मद बब्बर, मोहम्मद नसीम, मोहम्मद फहीम और अब्दुल कूददस, नवाब चिश्ती, सरवर खान सहित अन्य लोग शामिल थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker