रांची में अरगोड़ा पुलिस ने नशीली दावों के साथ महिला को किया अरेस्ट, गुप्त सूचना…

इसके पास से 250 कफ सिरप, 160 टेबलेट, 118 इंजेक्शन और नकद 60 हजार 500 रुपये बरामद किया गया है

News Aroma Media
1 Min Read

रांची : अरगोड़ा थाना पुलिस ने नशीली दवाओं के खिलाफ कार्रवाई (Action Against Drugs) करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला का नाम गुड़िया प्रवीण बताया गया है।

इसके पास से 250 कफ सिरप, 160 टेबलेट, 118 इंजेक्शन और नकद 60 हजार 500 रुपये बरामद किया गया है।

नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया

सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने गुरुवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हरमू आस्था अस्पताल के समीप गुड़िया प्रवीण के एस्बेटस के मकान में अवैध रुप से नशीली दवाओं को बेचा जा रहा है।

सूचना के बाद DSP राजा कुमार मित्रा (DSP Raja Kumar Mitra) के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर भारी मात्रा में नशीली दवाओं को बरामद किया। साथ ही महिला को गिरफ्तार किया।

Share This Article