रांची BJP कार्यालय की बढ़ाई गई सुरक्षा
भाजपा कार्यालय के बाहर हटिया डीएसपी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी भी डटे हुए हैं
रांची: रांची स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय (BJP Office) की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दो सौ से अधिक पुलिस जवानों की कार्यालय (Soldier’s Office) परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में तैनाती की गई है।
भाजपा कार्यालय (BJP Office) के बाहर हटिया DSP के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी भी डटे हुए हैं।
मध्यप्रदेश में पेशाब कांड (Madhya Pradesh Urine Scandal) के बाद आदिवासी संगठन नाराज है और इस वजह से शनिवार को संगठनों ने भाजपा कार्यालय का घेराव करने का ऐलान किया है।
पुलिस की ओर से व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई
प्रदेश भाजपा कार्यालय (State BJP Office) के घेराव को लेकर विभिन्न आदिवासी संगठनों के लोग हरमू मैदान में इकट्ठा हो रहे हैं और वहीं से उनके प्रदेश कार्यालय तक आकर वहां प्रदर्शन करने की बात कही जा रही है।
इस प्रदर्शन को देखते हुए ही पुलिस की ओर से व्यापक सुरक्षा व्यवस्था (Comprehensive Security System) की गई है। पुलिस अधिकारी आदिवासी संगठनों के हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं।
प्रदेश भाजपा कार्यालय (State BJP Office) के अलावा आसपास के विभिन्न चौक-चौराहों पर भी अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।