रांची में मुहर्रम को लेकर ट्रैफिक में बदलाव, यहां रहेगी पूरी तरह से रोक

News Aroma Media
3 Min Read

रांची: मुहर्रम (Muharram) को लेकर शनिवार की सुबह 10 बजे से शहर के विभिन्न रूट में निजी और यात्री वाहनों (Private and Passenger Vehicles) के परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।

जुलूस की समाप्ति तक वाहनों को डायवर्ट (Vehicles Divert) रूट से ही परिचालन करना होगा। प्रतिबंधित मार्ग पर बैरिकेडिंग लगाकर अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है।

बैरिकेडिंग से आगे किसी भी हाल में वाहन सवारों को जाने की अनुमति नहीं होगी। ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) लगातार प्रयास कर रही है कि जुलूस के दौरान सड़कों पर निकलने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।

ट्रैफिक SP हारिस बिन जमा (SP Haris Bin Jamaat) ने शनिवार को बताया कि मुहर्रम को लेकर ट्रैफिक में बदलाव किया गया है।

इन मार्गों पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा

– किशोरी यादव चौक से अपर बाज़ार होते हुए महाबीर मंदिर चौक से शहीद चौक की तरफ सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

– शहीद चौक से अपर बाजार होते हुए महाबीर मंदिर चौक की ओर सामान्य वाहन नहीं जा सकेंगे।

– सुभाष चौक से अपर बाजार होते हुए महाबीर मंदिर के तरफ सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।

– कचहरी चौक से शहीद चौक होते हुए अल्बर्ट एक्का चौक की ओर सामान्य वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।

– चडरी तालाब से अल्बर्ट एक्का चौक जाने वाले मार्ग में वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।

– प्लाजा चौक से अल्बर्ट एक्का चौक की ओर जाने वाले वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

-पुरुलिया रोड से सर्जना चौक की ओर आम वाहन नहीं जा सकेंगे।

– एसएन गांगुली रोड , विष्णु गली, बुधिया गली और राधेश्याम गली से मेन रोड की ओर सामान्य वाहन नहीं जा सकेंगे।

– चर्च रोड से मेन रोड की तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।

– वूल हाउस के पास मेन रोड की तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

कर्बला चौक से रतन पीपी चौक तक सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।

– कडरू से रेडिशन ब्लू होटल (Radiance Blu Hotel) होकर मेन रोड में सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

– कमांडेंट आवास मोड़ से राजेन्द्र चौक तक सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

– मेकॉन चौक से राजेन्द्र चौक की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे।

– तुलसी चौक से आंबेडकर चौक तक वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

Share This Article