रांची : जिले के बरियातू के चिरौंदी में हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा (Disclosure of Double Murder in Chirondi) करते हुए पुलिस ने दो सगे भाइयों अशोक कुमार गुप्ता और धर्मेंद्र कुमार गुप्ता के साथ उनके सहयोगी विजय उरांव को गिरफ्तार किया है।
दोनों भाईयों की गिरफ्तारी पहाड़ी मंदिर के पीछे से हुई जबकि विजय की गिरफ्तारी मान्या पैलेस के समीप से हुई है। इनके पास से एक लोडेड पिस्टल, 14 गोली, एक देशी कट्टा, दो मोबाईल, एक बुलेट और घटना के वक्त पहने हुए कपड़े बरामद किया गया है।
स्टॉफ रोहन की गोली मारकर हत्या कर दी गयी
रांची के SSP किशोर कौशल (SSP Kishore Kaushal) ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि व्यापारिक प्रतिद्वंद्विता की वजह से मुकेश साव और उसके स्टॉफ रोहन की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।
मुकेश साव और उसका स्टॉफ रोहन कुमार 11 अगस्त की रात जूस की दुकान बंद कर घर जा रहे थे। इसी दौरान बुलेट पर सवार अशोक कुमार गुप्ता और धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता ने दोनों की चिरौंदी में गोली मारकर हत्या कर दी।
एसएसपी ने बताया कि रांची जूस सेंटर के मालिक धर्मेंद्र और अशोक ने मुकेश कुमार के जूस के बढ़ते कारोबार से परेशान होकर दोनों की हत्या कर दी।
मुकेश साव ने मोरहाबादी में तीन जूस सेंटर खोल रखा था और वह चौथे जूस सेंटर खोलने की तैयारी में था। इससे रांची जूस सेंटर के मालिक को आपत्ति थी।
SIT का गठन किया
इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। CCTV फुटेज की जांच में यह बात भी सामने आयी थी कि मुकेश और रोहन से दोनों अपराधियों ने पहले बातचीत की और फिर दोनों को गोली मार दी।
SSP ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए SIT का गठन किया । SIT टीम ने बिहार के औरंगाबाद और गया में छापेमारी की।
दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद अशोक और धर्मेंद्र दोनों बिहार भाग गए थे। पुलिस के भारी दबाव की वजह से दोनों आरोपित कोर्ट में Surrender करने की भी प्लानिंग कर रहे थे लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इस हत्याकांड में धर्मेंद्र और अशोक की मदद करने वाले विजय उरांव को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
औरंगाबाद से 70 हजार में दो हथियार और गोलियां खरीदा
हत्याकांड को अंजाम देने के लिए धर्मेंद्र और अशोक ने औरंगाबाद से 70 हजार में दो हथियार और गोलियां खरीदा था। शुक्रवार की रात SIT को जानकारी मिली थी कि धर्मेंद्र और अशोक दोनों ही बंगाल से रांची पहुंच कर एक परिचित के घर पनाह लिए हुए हैं।
सूचना मिलने के बाद स्पेशल टीम (Special Team) ने घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों अपराधियों ने यह खुलासा किया है कि जूस के बढ़ते बिजनेस को लेकर ही उन्होंने मुकेश और उसके स्टाफ की हत्या की थी। हत्या में प्रयोग किए गए हथियार को कांके ब्लॉक चौक से बरामद किया गया ।