रांची: रांची सिविल कोर्ट (Ranchi Civil Court) के वकील नईमुद्दीन उर्फ नूरी (Naeemuddin Noori) ने कोतवाली थाना में रांची सिविल कोर्ट के पांच वकीलों- पवन रंजन खत्री, अमरेंद्र ओझा, कृष्ण, शहला परवीन और तबस्सुम के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है।
प्राथमिकी में लिखा है कि 4 अगस्त को जब वह सिविल कोर्ट स्थित बार भवन पहुंचे तो पांचों ने घेर कर उनके साथ मारपीट की। उनके बैग में रखी File जो केस से संबंधित थी, वह भी छीन ली।
पुलिस ने शुरू की जांच
उक्त वकीलों पर यह भी आरोप लगाया गया है कि अधिवक्ता नूरी के साथ मारपीट की गई और उनके कीमती सामान लूट लिये गए हैं।
अधिवक्ता नूरी (Advocate Noori) के आवेदन पर कोतवाली थाना ने प्राथमिकी दर्ज कर ली। मामले की जांच की हो रही है।