Clean Air Action Plan : रांची नगर निगम में हुई पांच विभागों की बैठक

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: सेंटर फॉर इनवायरमेंट एंड एनर्जी डेवलपमेंट की ओर से दिये गये सुझाव के आधार पर रांची नगर निगम अन्तर्गत क्लीन एयर एक्शन प्लान के तहत शुक्रवार को कुल पांच विभागों की बैठक हुई।

बैठक में क्षेत्रीय पदाधिकारी, झारखण्ड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोड, जिला परिवहन पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग तथा निगम के सहायक नगर आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक हुई।

बैठक में सहायक नगर आयुक्त ज्योति कुमार द्वारा बताया गया कि शहर की वायु प्रदूषण को नियंत्रण में होने वाली गतिविधयों को करना अति आवश्यक है।

जिला परिवहन पदाधिकारी, द्वारा बताया गया कि उक्त प्लान के तहत् शहर अधीन पूर्व से परिचालित होने वाली वाहनों के प्रदूषण क्षमता जांच कराया जा रहा है तथा नियमित रूप से कराया जाएगा।

सहायक नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि नगर निगम अन्तर्गत क्षमता सर्वधन कार्यशाल इत्यादि का आयोजन किया जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

क्षेत्रीय पदाधिकारी, झारखण्ड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोड द्वारा बताया गया कि उक्त प्लान के तहत् वायु प्रदूषण की गुणवत्ता की जांच के लिए शहर में आवश्यक स्थलों पर एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग डिवाइस का अधिष्ठापन कराया जाएगा।

Share This Article