Homeझारखंडपोस्ट ऑफिस से लीजिए स्पेशल एनवेलप, भइया के लिए सुरक्षित पहुंचेगी बहना...

पोस्ट ऑफिस से लीजिए स्पेशल एनवेलप, भइया के लिए सुरक्षित पहुंचेगी बहना की राखी

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

रांची: रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) पर्व के मद्देनजर डाक विभाग ने राखी को सुरक्षित पहुंचाने के लिए विशेष लिफाफा बनाई है। झारखंड में भी डाक विभाग (Postal Department) के कार्यालयों में विशेष लिफाफे की बिक्री हो रही है।

Post Office में यह रक्षा बंधन स्पेशल लिफाफा दस रुपये में मिल रहा है। यह लिफाफा Waterproof भी है।

राज्य में 25 से 30 हजार लिफाफे बेचने का लक्ष्य है जो करीब पूरा हो चुका

साथ ही डाक विभाग ने पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों (Post Office Employees) को यह आदेश भी दिया इस विशेष लिफाफे को विशेष तवज्जो दी जाए।

इस संबंध में डोरंडा पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर अरुण कुमार सिंह ने बताया कि अब तक सिर्फ डोरंडा सर्कल से 1500 स्पेशल लिफाफे बेचे गए हैं।

डाक विभाग के वरिष्ठ पदाधिकारी डिप्टी सुप्रीटेंडेंट ऑफ पोस्ट ऑफिस राजीव रंजन के मुताबिक पूरे रांची में लगभग छह हजार रक्षा बंधन के लिए बनाए गए स्पेशल लिफाफे अब तक बिक चुके हैं। राज्य में 25 से 30 हजार लिफाफे बेचने का लक्ष्य है जो करीब पूरा हो चुका है।

डाक पदाधिकारियों ने बताया कि सभी डाकघरों में राज्य के अंदर जाने वाली पोस्टकार्ड के लिए अलग से बास्केट बनाया गया है जबकि राज्य के बाहर जाने वाले लिफाफे के लिए अलग से बास्केट बनाए गए हैं।

यह व्यवस्था इसलिए की गई है ताकि राखी वाले पोस्टल आर्डर को तुरंत ही शॉट आउट कर संबंधित स्थान पर भेजने की प्रक्रिया शुरू की जा सके।

महिलाओं ने भी सरकार के इस व्यवस्था की प्रशंसा की

रांची GPO के वरीय डाकपाल एस गराईं बताते हैं कि रक्षा बंधन के मौके पर जो विशेष लिफाफे से राखी भेज रहे हैं और जो साधारण पोस्टल जैसे स्पीड पोस्ट या रजिस्ट्री के माध्यम राखी भेज रहे हैं, उन सभी लोगों के लिए डाक विभाग की तरफ से काउंटर साधारण (Counter Simple) दिनों की तुलना में ज्यादा समय तक खोले जा रहे हैं।

अमूमन डाक विभाग का काउंटर शाम चार बजे तक लोगों के लिए खुला रहता था लेकिन रक्षा बंधन को देखते हुए विभाग ने काउंटर खोलने के समय में एक्सटेंशन कर दिया जो कि देर शाम आठ बजे तक खुली रह रही है।

भाइयों को राखी भेजने पोस्ट ऑफिस (Post Office) पहुंची महिलाओं ने भी सरकार के इस व्यवस्था की प्रशंसा की।

spot_img

Latest articles

रांची को अतिक्रमण-मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम की दो अहम बैठकों में बड़े निर्देश

Important meetings of the Municipal Corporation: रांची नगर निगम में शुक्रवार को शहर की...

इंडिगो संकट पर DGCA सख्त: CEO पीटर एल्बर्स दोबारा पूछताछ में हुए शामिल

DGCA Cracks down on IndiGo crisis : देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइंस कंपनियों...

खबरें और भी हैं...