रांची: कैश कांड (Cash Scandal) के आरोपित कांग्रेस के तीनों विधायक इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाडी और राजेश कच्छप (Irfan Ansari, Naman Vixal Kongadi and Rajesh Kachhap) निलंबन मुक्त कर दिए गए हैं।
कैश कांड में तीनों विधायकों का पक्ष सुनने के बाद पार्टी ने यह फैसला किया है। विधानसभा परिसर में शुक्रवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर (Rajesh Thakur) ने इसकी आधिकारिक घोषणा की।
आलमगीर आलम ने स्पीकर कोर्ट में शिकायत दर्ज की थी
पिछले साल कांग्रेस के तीन विधायक डॉ इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप (Dr. Irfan Ansari, Naman Vixal Kongadi and Rajesh Kachhap) पश्चिम बंगाल में काफी मात्रा में नकदी साथ पकड़े गए थे।
गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस ने तीनों विधायकों को निलंबित कर दिया था। स्पीकर के न्यायाधिकरण में भी मामला पहुंचा था। कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम (Alamgir Alam) ने स्पीकर कोर्ट में शिकायत दर्ज की थी।
राजेश ठाकुर (Rajesh Thakur) ने बताया कि तीनों को निलंबन मुक्त करने को लेकर पार्टी की ओर से पत्र जारी कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि 31 जुलाई, 2022 को कैश कांड मामले में पार्टी ने तीनों विधायकों को निलंबित कर दिया गया था।