रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर (Rajesh Thakur) की अध्यक्षता में कांग्रेस डेवलपमेंट मिशन अभियान (Congress Development Mission Campaign) के तहत रांची कार्यालय में बैठक हुई। बैठक में खूंटी और लोहरदगा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र केंद्रित बैठक संपन्न हुई।
बैठक में मुख्य रूप से लीडरशीप डेवलपमेंट मिशन के लोकसभा को-ऑर्डिनेटरों, विधानसभा को-ऑर्डिनेटरों, संबंधित जिलाध्यक्षों, SC, ST, OBC, अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश चेयरमैन, अग्रणी संगठन (सेवादल, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयुआई) के प्रदेश अध्यक्ष उपस्थित थे।
बैठक में राजेश ठाकुर लीडरशीप डेवलपमेंट मिशन (Leadership Development Mission) के सभी जिम्मेवार पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस मिशन का उद्देश्य दोनों लोकसभा क्षेत्रों के तहत सभी विधानसभा क्षेत्रों में आदिवासी, दलित, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक समुदाय के पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें सक्रिय बनाना है।
अध्यक्ष ने कहा…
साथ ही नये पीढ़ी के नौजवानों को जमीनी स्तर पर लीडर के रूप में विकसित करना है, जिससे इन समुदायों के बीच कांग्रेस पार्टी की पहुंच अंतिम व्यक्ति तक हो सके।
अध्यक्ष ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार खूंटी एवं लोहरदगा क्षेत्र अंतर्गत सभी विधानसभा क्षेत्रों में एलडीम विधानसभा कोर्डिनेशन टीम (LDIM Assembly Coordination Team) एवं उन विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत सभी प्रखंडों में 10 दिनों के अंदर एलडीम ब्लॉक कोर्डिनेशन टीम का गठन सुनिश्चित करना है।
बैठक का संचालन प्रदेश कांग्रेस महासचिव सह कार्यालय प्रभारी अमुल्य नीरज खलखो ने किया।