रांची: राहुल गांधी के मामले (Rahul Gandhi Case) में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को अलबर्ट एक्का चौक तक विजय जुलूस (Victory March) निकाला।
विजय जुलूस (Victory March) में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता हाथों में झंडे लिए थे। इस दौरान आम लोगों को लड्डू खिलाकर खुशी मनाई गई।
विजय जुलूस के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर (Rajesh Thakur) ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय का फैसला सत्य और न्याय का पुष्टि करने वाला है।
राहुल गांधी के खिलाफ साजिश नाकामयाब रही
भाजपा की पूरी मशीनरी के निरंतर प्रयासों के बावजूद हम न हार मानने, न झुकने, न दबने वाले हैं। हमें न्याय प्रक्रिया में पूर्ण विश्वास है।
उन्होंने कहा कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने वाले राहुल गांधी और पूरी कांग्रेस पार्टी की जीत है। सुप्रीम कोर्ट ने जो आदेश दिया है उससे यह साफ प्रतीत होता है सत्य परेशान हो सकता लेकिन पराजित नहीं। आज का दिन खुशी का दिन है। राहुल गांधी के खिलाफ साजिश नाकामयाब रही।
विजय जुलूस (Victory March) में शामिल होने वालों में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, अनादि ब्रह्म, ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह, केशव महतो कमलेश, राकेश सिन्हा सहित अन्य शामिल थे।