रांची विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह, कुलपति ने की बैठक

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: रांची विश्वविद्यालय के 35वें दीक्षांत समारोह को लेकर बुधवार को कुलपति डॉ कामिनी कुमार की अध्यक्षता में विश्विद्यालय पदाधिकारिओं एवं संकायाध्यक्षों की बैठक हुई।

दीक्षांत समारोह चार फरवरी को निर्धारित है। बैठक में समारोह के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया (इसकी सूचना समितियों के अधिसूचित होने पर दी जाएगी)।

कुलपति ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल रमेश बैस होंगे। परीक्षा नियंत्रक डॉ आशीष कुमार झा ने बताया कि इसमें सभी विषयों के गोल्ड मेडलिस्ट और पीएचडी उपाधि धारकों को ही डिग्री प्रदान की जायेगी।

इसके लिए आवेदन मांगने के लिए सूचना निर्गत कर दी जायेगी। कुलपति ने वित्त पदाधिकारी डॉ एएन शाहदेव को निर्देश दिया कि इसके सफल संचालन के लिए बजट बना कर वित्त समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाए एवं सहमति ली जाय।

विश्वविधालय प्रवक्ता डॉ प्रीतम कुमार ने बताया कि बैठक में कुलसचिव डॉ मुकुंद चंद्र मेहता, छात्र कल्याण संकायधक्ष डॉ आरके शर्मा, सीसीडीसी डॉ राजेश कुमार आदि उपस्थित थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article