रांची: रांची साइबर क्राइम (Cyber Crime) थाना पुलिस ने किराए पर मकान लेने के नाम पर करीब 3.95 लाख रुपये की ठगी करने के एक मामले में दो साइबर ठगों प्रदीप प्रजापति और शुभम वर्मा को गिरफ्तार किया है।
इनके पास से दो मोबाइल फोन, तीन सिमकार्ड, तीन चेकबुक व अन्य लोगों के नाम से बने दो आधार कार्ड, एक एटीएम, तीन लैपटॉप, पांच पेन ड्राइव बरामद किया गया है।
दोनों ठग नई दिल्ली (New Delhi) के जयपुर हरिनगर के रहने वाले हैं।
Google Pay के माध्यम से की ठगी
इस मामले को लेकर गत 27 जून को सदर थाना क्षेत्र निवासी अशोक कुमार की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
अशोक कुमार ने मकान किराए (Rent) पर देने के लिए मैजिक ब्रिक्स साइट (Magic Bricks Site) पर विज्ञापन (Advertisement) दिया था।
साइबर ठगों ने इस साइट से वादी का विवरण प्राप्त कर खुद को सीआईएसएफकर्मी (CISF) बताते हुए मकान किराए पर लेने के नाम पर गूगल-पे (Google pay)के माध्यम से करीब 3.95 रुपये विभिन्न खातों में अवैध हस्तांतरण कराते हुए ठगी कर ली थी।