रांची: स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दिशा-निर्देशों के अनुपालन के लिए शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष गुप्ता और अंचल अधिकारी सदर प्रकाश ने डेली मार्केट जाकर जांच किया।
इस दौरान कपड़े की दुकान के खुली मिलने पर उसे सील कर दिया।
जांच के क्रम में पाया कि डेली मार्केट स्थित खटिया मार्केट में कपड़े का दुकान आलिफ़ा कलेक्शन खुला था।
आलिफ़ा कलेक्शन कपड़ा दुकान के मालिक एवं स्टाफ मोहम्मद ओबैदुल्लाह, मोहम्मद मोहहीदुल इस्लाम और मोहम्मद अरमान हुस्सैन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
उल्लेखनीय है कि झारखण्ड सरकार के आदेशानुसार पूरे राज्य में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा।
इसके तहत जारी गाइडलाइन्स के मुताबिक कपड़े की दुकान को खोलने पर पूर्णतः पाबन्दी लगाई गई है।
जिला प्रशासन रांची स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान जारी निर्देशों को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है और पूरी सख्ती से नियमों का अनुपालन कराया जा रहा है।
नियमों का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अगर कहीं भी नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है तो उल्लंघन के सम्बंध में कोई भी व्यक्ति नजदीकी थाना को इसकी सूचना दे सकते हैं।
ज्ञात है कि झारखंड सरकार के आदेशानुसार पूरे राज्य में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा।
इसके अंतर्गत जारी गाइडलाइन्स के मुताबिक कपड़े की दुकान को खोलने पर पूर्णतः पाबन्दी लगाई गई है।
जिला प्रशासन रांची स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान जारी निर्देशों को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है और पूरी सख्ती से नियमों का अनुपालन कराया जा रहा है।
नियमों का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अगर कहीं भी नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है तो उल्लंघन के सम्बंध में कोई भी व्यक्ति नजदीकी थाना को इसकी सूचना दे सकते हैं।