रांची DC ने शहीद CRPF जवान शशि भूषण के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने का दिया निर्देश

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: रांची DC राहुल कुमार सिन्हा (Rahul Kumar Sinha) को नक्सली हमले में शहीद हुए CRPF के असिस्टेंट कमांडेंट शशि भूषण तिर्की (Shashi Bhushan Tirkey) के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने का निर्देश दिया गया है।

यह निर्देश सरकार के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का ने दिया। प्रधान सचिव ने आदेश जारी कर असिस्टेंट कमांडेंट की पत्नी पुष्पा तिर्की (Pushpa Tirkey) को मुआवजा देने की बात कही है।

CRPF  के असिस्टेंट कमांडेंट शशि भूषण तिर्की छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 12 फरवरी 2022 को पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में शहीद हो गए थे।

शशि भूषण तिर्की 2003 में CRPF किया था ज्वाइन

बीजापुर जिले में स्थित बासागुड़ा थाने के डोंगल चिंता नामक नाला के पास माओवादियों (Maoists) ने गोलीबारी शुरू कर दी थी। जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में शशि भूषण शहीद हो गए थे। शहीद जवान के परिवार वाले रांची के डिबडीह में रहते हैं।

रांची के डिबडीह के रहने वाले असिस्टेंट कमांडेंट (Assistant Commandant) शशि भूषण के शहीद होने की सूचना मिलने पर रांची में कोहराम मच गया था, जहां पत्नी पुष्पा बार-बार बेहोश हो जा रही थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

परिवार के अन्य सदस्यों का भी बुरा हाल था। आसपास के लोग और रिश्तेदारों ने उन्हें संभाला। हालत ऐसी थी कि परिवार के लोग बातचीत करने की स्थिति में नहीं थे

। शहीद शशि भूषण तिर्की ने साल 2003 में CRPF ज्वाइन किया था। साल 2014 में प्रमोशन पाकर असिस्टेंट कमांडेंट बने थे।

Share This Article