Ranchi DC EVM Inspection: रांची जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा (Rahul Kumar Sinha) ने सोमवार को मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम (Birsa Munda Football Stadium) में स्थापित ईवीएम वेयर हाउस के आंतरिक व्यवस्था का निरीक्षण किया।
भारत निर्वाचन आयोग के तय मानकों के आधार पर राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में EVM वेयर हाउस खोला गया और आंतरिक व्यवस्था, ईवीएम के रख-रखाव सहित अन्य मानकों का जायजा लिया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त ने EVM वेयर हाउस के रख-रखाव के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश उप निर्वाचन पदाधिकारी को दिया गया।
इस दौरान रांची जिला के सभी सात विधानसभा क्षेत्र के संबंधित सहायक निर्वाची पदाधिकारी भी उपस्थित थे।