रांची DC ने की समन्वय समिति की बैठक, दिये कई निर्देश

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: रांची के DC राहुल कुमार सिन्हा (Rahul Kumar Sinha) की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिलास्तरीय समन्वय समिति की बैठक (Coordination Committee Meeting) आयोजित की गयी।

उपायुक्त ने जनकल्याण के लिए स्वास्थ्य, रोजगार सृजन, वृद्धावस्था पेंशन, सुखाड़ राहत, पशुधन, छात्रवृति से संबंधित योजनाओं के सुचारु क्रियान्वयन करने तथा इनके विरुद्ध नई योजनाओं (New Plans) के चयन के लिए कई आवश्यक दिश-निर्देश दिए ।

बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) तथा पंचायती राज अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं (Implemented Plans) की समीक्षा की गयी।

सभी ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत संचालित सभी प्रकार की योजनाओं जैसे वर्षाजल संचयन, पोटो खेल मैदान सहित अन्य योजनाओं में कम से कम एक योजना को क्रियान्वित करने का निर्देश दिया गया।

20 दिसम्बर तक पशुधन से संबंधित योजनाओं को कराने का निर्देश

मानव दिवस के सृजन पर विशेष ध्यान देते हुए लाभुकों को 100 दिनों के रोजगार की व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश उपायुक्त ने दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

बैठक में उप विकास आयुक्त विशाल सागर ने पुरानी संचालित योजनाओं का कार्य संपादित कराते हुए बंद करने का निर्देश दिया।

साथ ही 15 दिसंबर तक प्रत्येक पंचायत में पोटो खेल विकास योजना (Poto Sports Development Scheme) के तहत एक मैदान को चयन करने और 20 दिसम्बर तक पशुधन से संबंधित योजनाओं को कराने का निर्देश दिया गया।

Share This Article