रांची: राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश (Deepak Prakash) ने CM हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) को गुरुवार को पत्र लिखा।
रांची जिला अंतर्गत सिल्ली के पास प्रस्तावित हाइडल पावर प्रोजेक्ट (Hydel Power Project) सहित राढ़ू जलाशय परियोजना पर कार्य प्रारंभ करने की मांग की।
पत्र में लिखा है कि हाइडल पावर प्रोजेक्ट सहित राढ़ू जलाशय योजना के सर्वेक्षण और DPR के निर्माण के लिए कंसलटेंट का कार्य 10 वर्ष पूर्व ही आवंटित किया गया था।
लोगों को पेयजल की सुविधा मिलेगी
उसका भुगतान भी हो चुका है लेकिन योजना का निर्माण अबतक प्रारंभ नहीं हुआ है। प्रकाश ने जनमानस को ध्यान में रखते हुए हाइडल पावर प्रोजेक्ट सहित राढ़ू जलाशय योजना का कार्य निर्माण के लिए शीघ्रातिशीघ्र यथा आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि इस हाइडल पावर प्रोजेक्ट राढू जलाशय (Hydel Power Project Radhu Reservoir) के बन जाने से लोगों को सस्ती दर में बिजली, सिंचाई की सुविधा के साथ साथ लोगों को पेयजल की सुविधा मिलेगी।