रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से सोमवार को रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में राष्ट्रीय स्वतंत्रता सेनानी (National Freedom Fighter) टाना भगत संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।
मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड के टाना भगत समुदाय की समस्याओं से अवगत कराया।
मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को टाना भगत समुदाय (Tana Bhagat Community) की समस्याओं के निराकरण के लिए यथोचित सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया।
विभिन्न जिलों के टाना भगत समुदाय के प्रतिनिधि थे मौजूद
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, राष्ट्रीय स्वतंत्रता सेनानी टाना भगत संघ के बुधराम टाना भगत, धनी टाना भगत, ललित टाना भगत, महादेव टाना भगत, बुदु टाना भगत, लक्ष्मण टाना भगत, सुधीर टाना भगत, बिजला टाना भगत सहित विभिन्न जिलों के टाना भगत समुदाय (Tana Bhagat Community) के प्रतिनिधि मौजूद थे।