रांची में प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के लिए DEO ने जारी किया यह निर्देश

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: रांची के जिला शिक्षा पदाधिकारी कमला सिंह ने प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को लेकर एक निर्देश जारी किया है।

जिले के सभी क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का प्रोफाइल ऑनलाइन अपडेट करने का निर्देश दिया है।

शिक्षकों का प्रोफाइल ई-विद्यावाहिनी एप में अपडेट किया जाना है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अपने पत्र में कहा है कि इस संबंध में पहले भी निर्देश दिया गया था, परंतु अभी तक सभी शिक्षकों ने ई-विद्यावाहिनी में अपना प्रोफाइल अपडेट नहीं किया है, जो निराशाजनक है।

उन्होंने सभी शिक्षकों और पारा शिक्षकों को निर्देश दिया है कि वे तीन दिनों के अंदर अपना प्रोफाइल अपडेट कर दें और उसकी प्रिंट कॉपी डीएसई कार्यालय में जमा कर दें।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article