रांची: संगठित और शातिर अपराध कर्मियों (Organized and Vicious Crime Personnel) के खिलाफ विशेष अभियान चलेगा। इसको लेकर CID के DG अनुराग गुप्ता (DG Anurag Gupta) गुरुवार को सभी रेंज के DIG के साथ बैठक करेंगे।
बैठक के दौरान DG अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर उनकी गिरफ्तारी समेत कई दिशानिर्देश देंगे।
गिरोह लेवी के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं
गौरतलब है कि झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) ने पिछले कुछ सालों में नक्सलियों के खिलाफ कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की है, लेकिन अपराधियों के खिलाफ उसे कोई खास सफलता नहीं मिली है।
राज्य में ऐसे कई गिरोह हैं, जिन्होंने आम जनता और कारोबारियों का जीना हराम कर रखा हैं। ये गिरोह रंगदारी, लेवी के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं।