रांची : राजधानी रांची के धुर्वा (Ranchi Dhurwa) में निर्माणाधीन लाइट हाउस प्रोजेक्ट (Under Construction Light House Project) में फ्लैट बुक करने वाले लाभुकों ने निगम कार्यालय पहुंच कर हंगामा किया।
हुआ यह था कि बीते रविवार को लाइट हाउस के एक ब्लॉक में निर्माणाधीन लिफ्ट (Lift Under Construction) का हिस्सा गिर गया था।
इसी मामले को लेकर फ्लैट की क्वालिटी (Flat Quality) का सवाल उठाते हुए लाभुकों ने हंगामा किया। अब ऐसी स्थिति आ गई है कि कुछ लाभुक अपने पैसे वापस करने की मांग करने लगे हैं।
साइट पर लाभुकों को नहीं जाने दिया जा रहा
फ्लैट के लिए पैसे जाम कर चुके लोगों का कहना है कि जब से निर्माण की गड़बड़ी सामने आई है, तब से हम फ्लैट को देखने के लिए साइट पर जाना चाहते हैं।
लेकिन, हमें वहां जाने नहीं दिया जा रहा है। बिल्डिंग बनने से पहले गिरने लगी है, इसलिए हम खुद जाकर निर्माण कार्य (Construction Work) की समीक्षा करना चाहते हैं। लोगों ने निगम के अधिकारियों को कहा कि जब तक हमें वहां जाने की अनुमति नहीं मिलती, हम यहां से नहीं जाएंगे।