रांची: अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग (Illegal Mining And Money Laundering) के आरोपित पंकज मिश्रा के सहयोगी Bachchu Yadav की ओर से ED कोर्ट में दाखिल डिस्चार्ज पिटीशन पर शनिवार को सुनवाई टल गई। अब 19 दिसम्बर को मामले की सुनवाई होगी।
इससे पूर्व ED की ओर से जवाब दायर किया जा चुका है। डिस्चार्ज पिटीशन (Discharge Petition) में कहा गया कि उनके खिलाफ कोई मामला नहीं बनता है।
इसलिए उन्हें इस केस से मुक्त किया जाये। पिछले दिनों बच्चू यादव की जमानत याचिका ED कोर्ट से खारिज हो चुकी है।
ED ने रिमांड पर लेकर की थी बच्चू यादव से पूछताछ
उल्लेखनीय है कि ED ने बच्चू यादव को चार अगस्त को गिरफ्तार किया था। बच्चू यादव को ED ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी। इसके बाद 11 अगस्त को उसे न्यायिक हिरासत (judicial custody) पर जेल भेज दिया था।
ED की ओर से बच्चू यादव, प्रेम प्रकाश सहित तीन के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। बच्चू यादव की ओर से हाई कोर्ट (High Court) के अधिवक्ता अनिल कुमार ने डिस्चार्ज पिटीशन फाइल की है।