झारखंड

रफ ड्राइविंग के खिलाफ आम लोगों को जागरूक कर रहा है रांची जिला प्रशासन

DAV, गांधीनगर में छात्रों को रफ ड्राइविंग न करने की दी गई सलाह

रांची : रांची जिला प्रशासन (Ranchi District Administration) लगातार ट्रैफिक नियमों का पालन करने और रफ ड्राइविंग के खिलाफ लोगों एवं छात्रों को जागरूक कर रहा है।

इसी कड़ी में सोमवार को गांधीनगर स्थित डीएवी स्कूल में छात्रों को रफ ड्राइविंग (Rough Driving) नहीं करने की सलाह दी गई। जिला प्रशासन ने छात्र से अपील करते हुए कहा कि तेज रफ्तार से गाड़ी न चलाएं।

जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश (District Transport Officer Praveen Prakash) के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस मौके पर सड़क सुरक्षा के आरईए गौरव सिंह और आईटी असिस्टेंट अभय कुमार भी मौजूद थे।

बच्चों को सीट बेल्ट और हेलमेट के महत्व के बारे में बताया गया

इस मौके पर बच्चों को सीट बेल्ट और हेलमेट के महत्व के बारे में बताया गया। वक्ताओं ने अपील करते हुए कहा कि छात्र के साथ-साथ शिक्षक और शिक्षिकाएं (Teachers And Teachers) भी वाहन चलाते समय बेल्ट का उपयोग करें, जबकि दो-पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker