रांची: ED ने बिरसा जेल (Birsa Jail) के सुपरिटेंडेंट हामिद अख्तर सहित चार लोगों को समन जारी किया है। इसके अलावे बरहरवा टोल प्लाजा (Barharwa Toll Plaza) मामले के जांच अधिकारी शरफुद्दीन खान को समन जारी किया है। दोनों को पांच दिसंबर को ईडी के रांची स्थित जनरल कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है।
साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) के विधायक प्रतिनिधि (MLA Representative) पंकज मिश्रा के ड्राइवर सूरज पंडित और चंदन को भी तलब किया है। ईडी ने इन लोगों को छह दिसंबर और सात दिसम्बर को पेश होने का निर्देश दिया है।
दुमका रेंज के डीआईजी ने ईडी की आशंकाओं को खारिज करते हुए बताया
ईडी बरहरवा टोल प्लाजा मामले में पंकज मिश्रा को कैसे क्लीन चिट दी गयी, इसकी गहराई से जांच करना चाहता है। ईडी ने पहले शरफुद्दीन खान का बयान दर्ज किया था, वह ईडी का गवाह है।
ईडी ने मामले के जांच अधिकारी को ऐसे समय में बुलाया जब एजेंसी को संदेह था कि क्या साहिबगंज पुलिस (Sahibganj Police) उन पुलिस एफआईआर (FIR) को कमजोर करके पंकज मिश्रा और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच को खराब करने की कोशिश कर रही है, जिसे ईडी ने जांच के लिए लिया था।
उल्लेखनीय है कि दुमका रेंज के डीआईजी (DIG) ने ईडी की आशंकाओं को खारिज करते हुए एक विस्तृत प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पंकज मिश्रा को दो मामलों में क्लीन चिट दे दी गई क्योंकि आरोप साबित नहीं हो सके।