रांची: हटिया एरणाकुलम हटिया के(Ernakulam Hatia) बीच साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (Weekly Festival Special Train)चलेगी।
ऐसा यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को कम करने के लिए किया गया है।
इन ट्रेनों में SLRD के दो कोच, सामान्य श्रेणी के तीन कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 12 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के तीन कोच एवं वातानुकूलित 2-टियर के दो कोच समेत कुल 22 कोच होंगे।
हटिया एरणाकुलम साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 08645 हटिया एरणाकुलम साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन(Weekly Festival Special Train) 24 अक्टूबर 2022 और 31 अक्टूबर 2022 (कुल 02 ट्रिप ) को हटिया से प्रस्थान करेगी।
इस ट्रेन का हटिया प्रस्थान 04:50 बजे, राउरकेला आगमन 07:54 बजे प्रस्थान 08:02 बजे, झारसुगुड़ा आगमन 09:50 बजे प्रस्थान 09:55 बजे, विजयनगरम आगमन 18:45 बजे प्रस्थान 18:55 बजे, विजयवाड़ा आगमन 03:45 बजे प्रस्थान 04:00 बजे, काठपाड़ी आगमन 15:15 बजे प्रस्थान 15:35 बजे तथा एरणाकुलम आगमन 01:55 बजे होगा।
ट्रेन संख्या 08646 एरणाकुलम-हटिया साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर 2022 और तीन नवंबर 2022 (कुल 02 ट्रिप) को एरणाकुलम से प्रस्थान करेगी।
इस ट्रेन का एरणाकुलम प्रस्थान 07:15 बजे, काठपाड़ी आगमन 18:10 बजे प्रस्थान 18:15 बजे, विजयवाड़ा आगमन 03:10 बजे प्रस्थान 03:30 बजे, विजयनगरम आगमन 13:25 बजे प्रस्थान 13:35 बजे, झारसुगुड़ा आगमन 23;35 बजे प्रस्थान 23:40 बजे, राउरकेला आगमन 01:12 बजे प्रस्थान 01:20 बजे तथा हटिया आगमन 04:3