रांची: जेल में बंद पूर्व विधायक अमित महतो (Amit Mahto) ने शनिवार को रांची सिविल कोर्ट (Ranchi Civil Court) में जमानत याचिका दाखिल की। जमानत याचिका उन्होंने अधिवक्ता सुनील महतो के माध्यम से दाखिल की गई है।
अमित के खिलाफ वर्ष 2022 में विधानसभा घेराव कार्यक्रम (Vidhansabha Gherao Program) के बाद रांची के धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई थी।
अमित महतो को हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत नहीं मिली
प्राथमिकी में सरकारी काम में बाधा डालने और बिना अनुमति के सड़क पर जाम लगाने सहित कई आरोप लगे थे।
इस मामले में अमित महतो को हाई कोर्ट (High Court) से अग्रिम जमानत नहीं मिली थी। इसके बाद 27 जून को अपर न्याययुक्त पीके शर्मा की अदालत में उन्होंने सरेंडर किया था, जहां से कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। अमित महतो खतियानी झारखंडी पार्टी के नेता हैं।