झारखंड में Free Booster Dose लगाना शुरू, लोगों से टीका लेने की अपील

0
24
It is very important to take Booster Dose WHO
Advertisement

रांची: झारखंड में भी Corona संक्रमण का दायरा एक बार फिर बढ़ने लगा है। राज्य के 20 जिले कोरोना की जद में हैं।

कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए सरकार ने कोरोना रोधी Booster Dose को फ्री कर दिया है। इसके तहत 18-59 साल के लोगों को अब प्रिकॉशन डोज लगाने के लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा।

सदर हॉस्पिटल रांची समेत 19 शहरी टीकाकरण केन्द्रों और 14 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कोरोना से बचाव के लिए मुफ्त प्रिकॉशन डोज (Free Booster Dose) दी जा रही है।

राजधानी में 21,61,949 लोगों को Booster Dose देने का लक्ष्य रखा गया है। डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में COVID-19 प्रिकॉशन डोज की शुरुआत डॉ नमीता सिंह और रजिस्ट्रार DSPMU ने किया।

डॉ विनोद कुमार ने नागरिकों से जल्द से जल्द COVID-19 का टीका लेने की अपील की

डॉ गणेश चंद्र, असिस्टेंट प्रोफेसर ने पहली बूस्टर डोज ली। साथ ही सभी योग्य लोगों को जल्द से जल्द कोरोना से बचाव के लिए प्रिकॉशन डोज लेने की अपील की।

सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार, डीपीएम समरेश सिंह, ओम प्रकाश पांडेय समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी इस दौरान मौजूद थे।

सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार (Civil Surgeon Dr Vinod Kumar) ने योग्य नागरिकों से जल्द से जल्द COVID-19 का टीका लेने की अपील की है ताकि कोरोना से सुरक्षित रह सकें।