रांची: सदर थाना (Sadar Thana) के बुटी मोड के समीप एक युवक ने खुद को गोली मार ली। वह गंभीर रुप से घायल है।
मेडिका अस्पताल (Medica Hospital) में युवक को भर्ती कराया गया है। गोली मारने का वजह प्रेम प्रसंग (Love Affairs) बताया जा रहा है।
इस संबंध में जख्मी धीरज उरांव के पिता बुधवा उरांव ने पुलिस को बताया कि अचानक से गोली चलने की आवाज आई। जैसे वह छत पर गये तो देखा कि उनका पुत्र धीरज को गोली लगी हुई थी और वह छटपटा रहा था।
इस वजह से युवक ने मार ली खुद को गोली
घटना की सूचना उन्होंने तुरंत 100 डायल कर दी। इसके बाद PCR नौ आया। पुलिस और आस-पास के लोगों के सहयोग से उसे मेडिका अस्पताल लाया गया।
पुलिस ने घटनास्थल से एक देसी कट्टा, मोबाईल, लाइटर बरामद किया है। बताया जा रहा है कि युवक का एक युवती से 10 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
लेकिन किसी बात को लेकर दोनों में अनबन हुई। युवती ने युवक से बातचीत बंद कर दिया और और शादी करने से इंकार कर दिया। इसी वजह से युवक ने खुद को गोली मार ली।