रांची: रांची जिले के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित अपर हटिया (Ranchi Hatiya) में एक महिला का फंदे से लटका शव (Women Dead Body) मिला।
बता दें की महिला की 6 महीने पहले ही शादी हुई थी। इस मामले में मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज़ के लिए हत्या (Dowry Murder) का आरोप लगाया है।
मृतका के भाई का बयान
मृतका के भाई का कहना है कि उसकी बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। भाई ने ससुराल वालों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आत्महत्या (Suicide) का रूप देने के लिए उसके शव को फंदे से लटका दिया गया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार
महिला की पहचान अपर हटिया निवासी सृष्टि के रूप में हुई है। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
फ़िलहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी है। और उन्हें पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Post Mortem Report) आने का इंतज़ार है। जिसके बाद हत्या के सही कारणों का खुलासा हो पायेगा।