रांची: पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड मामले के आरोपित कुंदन पाहन की जमानत याचिका पर बुधवार को सुनवाई टल गई है।
फैसले के बिंदु पर सुनवाई के लिए बुधवार की तिथि निर्धारित थी। अब इस मामले की सुनवाई एनआईए के स्पेशल कोर्ट में 20 जनवरी को होगी।
कुंदन पाहन ने चार साल न्यायिक हिरासत में रहने और सरकार के सरेंडर पॉलिसी के तहत सरेंडर करने का हवाला देकर जमानत याचिका दायर की है। यह जानकारी अधिवक्ता ईश्वर दयाल किशोर ने बुधवार को दी।
उल्लेखनीय है कि बीते नौ जुलाई 2008 को पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा की हत्या हुई थी। कुंदन पाहन ने 2017 में झारखंड पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था। तब से वह जेल में है।