रांची: खरसीदाग ओपी क्षेत्र के मांगूबांध से बुधवार को पुलिस (Police) ने एक शव (Deadbody) बरामद किया। मृतका (deceased) की शिनाख्त स्व. माडी मुण्डा की पत्नी (Wife) लुकमणी मुंडाईन के रूप में हुई।
मृतका के गले में निशान थे। इससे गला दबाकर (Strangulation) हत्या की आशंका जतायी जा रही है। वहीं जांच के क्रम में पुलिस ने हत्या के आरोप में मांगूबांध गांव के सीवील मुण्डा को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है।
ग्रामीणों (Villagers) ने बताया कि मंगलवार की रात गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम (Cultural programme) का आयोजन चल रहा था।
कार्यक्रम में लुकमणी को सीवील के साथ देखा गया था। वहीं, सुबह में गांव के दुबराज मुण्डा के घर के पीछे खेत में शव (Deadbody) मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना नामकुम पुलिस को दी।
सूचना पर थानेदार सुनील कुमार तिवारी और ओपी प्रभारी बैजनाथ कुमार मौके पर पहुंचे। शव की शिनाख्त कराई और पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए RIMS भेज दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि लुकमणी की दो बेटियां हैं। एक तीन और दूसरी पांच साल की है। अब उनका कोई सहारा नहीं रहा।
सीवील ने दुपट्टे से गला दबाकर हत्या की बात कबूली
इधर, OP प्रभारी बैजनाथ कुमार ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि लुकमणी का संबंध (Relation) उसके पडोसी सीवील मुण्डा के साथ विगत तीन चार साल से था।
ग्रामीणों का कहना था कि सीवील के साथ अवैध संबंध (Illicit Relation) पर ही तीन साल पूर्व लुकमणी के पति माडी मुण्डा ने आत्महत्या (Suicide) कर ली थी।
सीवील ने दुपट्टे से गला दबाकर हत्या (Murder) की बात कबूल ली है। उसे गुरुवार को जेल (Jail) भेज दिया जाएगा।