झारखंड

RANCHI : हिंदपीढ़ी में लोगों ने आरोपी के रिश्तेदार के घरों में लगाई आग, मची भगदड़, फायरिंग भी हुई

रांची: हिंदपीढ़ी (Hindpidhi) के नेजामनगर में शुक्रवार को करीब दो घंटे तक हंगामा होता रहा। करीब 300 की संख्या (Number) में लोग सड़क पर निकल गए थे और अमजद की हत्या के आरोपी (Accused) मो मुस्ताक ऊर्फ मोटू को सामने लाने की मांग करने लगे।

देखते-देखते लोगों ने आरोपी के रिश्तेदारों (Relatives) के घरों में आग लगा दी।

भीड़ को खदेड़ा

लोगों को संदेह (Doubt) था कि अपने रिश्तेदारों (Relatives) के घर छिपा है। इसके बाद आसपास के पांच घरों में भी आग लगा दी गई।

अगलगी में एक घर के रसोईगैस (Kitchen Gas) का सिलेंडर विस्फोट (Cylinder Blast) कर गया और जोर का धमाका हुआ। फायरिंग भी की गई।

इसी दौरान जान बचाने के लिए एक महिला छत से कूद गई, जिससे वह जख्मी (Injured) हो गई और इसे इलाज के लिए RIMS में भर्ती किया गया है।

घटना में कुछ बच्चों के भी घायल होने की खबर है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर कोतवाली DSP प्रकाश सोय और हिन्दपीढ़ी थाना पुलिस पहुंची।

पुलिस ने हमलावर भीड़ को खदेड़ा। इसके बाद माहौल शांत हुआ। हालांकि देर रात तक पुलिस टीम (Police Team) एहतियात तौर पर प्रभावित मुहल्ला में गश्त करती रही।

मृतक के भाई के बयान पर पुलिस ने मोटू के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज (FIR) कर ली है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker